लापता बहू का नहीं लगा सुराग, पुलिस से लगाई गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 12:09 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): जोगिन्द्र पाल ने स्थानीय पुलिस को दी गई एक शिकायत में 9 मार्च 2017 को घर से गायब हुई उसकी बहू तृप्ता कुमारी उर्फ टीपू का सुराग लगाने की मांग की है। जोगिन्द्र पाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा ट्रक ड्राइवर है, जोकि अक्सर श्रीनगर में सामान लेकर जाता है। 9 मार्च को उसकी बहू अपने कमरे में सोई हुई थी। प्रात: न जागने पर उन्होंने जब आवाज लगाई तो घर से उनकी बहू गायब थी। उसने अपने पुत्र बलवंत को तृप्ता के घर से गायब होने की सूचना दी। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

इस संदर्भ में ए.एस.आई. वैष्णो दास ने बताया है कि लड़की के ससुराल वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है जबकि लड़की तृप्ता के माता-पिता से सम्पर्क करने पर उन्होंने ससुराल पक्ष पर लड़की को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस शिकायत को गंभीरता से ले रही है तथा बारीकी से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुमशुदा का मोबाइल नम्बर ट्रेस किया जा रहा है। सुराग लगते ही उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News