अात्मनगर सीट देहाती: सिमरजीत बैंस का दावा, हर वक्त मौजूद रहे जनता के बीच

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 01:05 PM (IST)

लुधियानाः अात्मनगर सीट देहाती हलके के खत्म होने पर अस्तित्व में आई है जहां पहले विधायक रहे हीरा सिंह गाबडिय़ा, मलकीत बीरमी, जगदेव सिंह ताजपुरी, वीरपाल सिंह भी मंत्री रह चुके हैं। यहां माडल टाऊन, दुगरी, आत्म नगर के पॉश इलाकों के अलावा गिल रोड के दोनों तरफ लगते घनी आबादी वाले मिक्स लैंड यूज एरिया भी हैं। अब वे अपनी लोक इंसाफ पार्टी बनाकर ‘आप’ के साथ गठबंधन में लड़ रहे हैं।

विधायक सिमरजीत बैंस का दावा है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता यही रही कि जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहें जिसे पूरा करने के अलावा उन्होंने लोगों के हितों की आवाज विधानसभा में पूरे जोर से उठाई। उसमें रेत, केबल, ट्रांसपोर्ट माफिया, प्राइवेट अस्पतालों की लूट व राजस्थान को जा रहे पानी का मुद्दा प्रमुख रहा। जहां तक विकास का सवाल है, उस बारे में बैंस ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनके मुताबिक हमारी बनाई योजनाओं पर अमल नहीं होने दिया गया और न ही पहले से मंजूर बड़े प्रोजैक्टों पर कोई काम हुआ। इसके लिए बैंस ने सरकार द्वारा लगाए हलका इंचार्जों को भी जिम्मेदार ठहराया।

वायदे जो किए
-सिधवां नहर एक्सप्रैस कारण धूरी लाइन के दोनों तरफ नहीं खुला रास्ता
-हलके में प्राइवेट की भरमार के मुकाबले नहीं एक भी सरकारी स्कूल या अस्पताल
-नहीं बन पाए गिल रोड दाना मंडी, शास्त्री नगर व पक्खोवाल रोड रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर

वायदे जो निभाए
-सभी सरकारी स्कीमों का लाभ देने के लिए चलाया निजी सुविधा सैंटर
-लोगों को रोजगार व लेबर वैल्फेयर की ग्रांट दिलाने के लिए काऊंटर बनाए
-कई विकास कार्यों के लिए अपने तौर पर खर्च किया पैसा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News