पुलिस की मॉक ड्रिल: आतंकी छुपे होने की सूचना पर ATS ने खंगाला मित्तल मॉल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:40 PM (IST)

भटिंडा(विजय): पुलिस ने मित्तल मॉल में एक मॉक ड्रिल की, जिसमें मित्तल मॉल में आतंकी छुपे होने की सूचना मिलने की सूरत में पुलिस की टुकड़ी व ए.टी.एस. (एंटी टैररिस्ट स्क्वायड) द्वारा मित्तल मॉल का कोना-कोना खंगालने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मॉक ड्रिल के बारे पता न होने के कारण लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। शाम को मित्तल मॉल में काफी चहल-पहल थी तो अचानक ही पुलिस की 2-3 टीमें व विशेष दस्ता अचानक मित्तल मॉल में आ गया, जिन्हें देखकर लोग घबरा गए व बचाव के लिए इधर-उधर खिसकने लगे। दूसरी ओर पुलिस पार्टियां ऐसे तैयारी करके आई थीं जैसे उन्हें मॉल में किसी आतंकी के छुपे होने की सूचना मिली हो। पुलिस ने आते ही मित्तल मॉल को खंगालना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक चली इस कार्रवाई ने लोगों को असमंजस में डाले रखा। इस दौरान मची अफरा-तफरी में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं, जबकि 2 प्रैस फोटोग्राफर भी सीढिय़ों से गिर गए जिनमें से एक को चोट आई। 

अंत में की गई अनाऊंसमैंट
अंत में टीमों का नेतृत्व कर रहे डी.एस.पी. संदीप सिंह ने अनाऊंसमैंट करके सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी व उन्हें बताया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि यह लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक कार्रवाई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News