शौचालय निर्माण बंद करने पर मोहाली के डी.सी. तलब

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 12:27 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन ने डिप्टी कमिश्नर एस.ए.एस. नगर (मोहाली) को कमीशन के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के  कारण 22 जून, 2017 को निजी स्तर पर पेश होने के लिए निर्देश दिए हैं। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन के चेयरमैन राजेश बाघा ने बताया कि कमीशन को रानी ने शिकायत दी थी कि स्वच्छ भारत अभियान के अधीन बनाए जा रहे शौचालय का निर्माण बंद करवाकर दिया गया। 

 

बाघा ने बताया कि कमीशन द्वारा 11 मई तक जिम्मेदार अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद न तो डिप्टी कमिश्नर का प्रतिनिधि पेश हुआ और न ही रिपोर्ट दी गई। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की अगली सुनवाई 22 जून को रखी गई है और इसके लिए डिप्टी कमिश्नर को निजी रूप से कमीशन के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News