नकल केस बनाने वाले सुपरिंटैंडैंट के मोटरसाइकिल से तोड़फोड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): सरकारी स्कूल सियाड़ के परीक्षा केन्द्र में नकल केस बनाने के 2 दिन बाद ही सुपरिंटैंडैंट के मोटरसाइकिल से तोडफ़ोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुपरिंटैंडैंट ने पुलिस में शिकायत दे दी है। बता दें कि सरकारी स्कूल सियाड़ के परीक्षा केन्द्र में 2 दिन पहले सुपरिंटैंडैंट द्वारा 10वीं के परीक्षार्थी का नकल केस बनाया गया था, जिस दौरान परीक्षार्थी और परीक्षा स्टाफ के बीच बहसबाजी भी हुई थी। बुधवार को कम्प्यूटर साइंस के पेपर वाले दिन परीक्षा सुपरिंटैंडैंट के इनफील्ड मोटरसाइकिल की कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई, जिस संबंधी सुपरिंटैंडैंट ने पुलिस चौकी सियाड़ में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।


उधर, उक्त मामले संबंधी नकल विरोधी अध्यापक फ्रंट के प्रधान सुखदर्शन सिंह ने शिक्षा मंत्री, बोर्ड के चेयरमैन एवं डी.ई.ओ. लुधियाना को पत्र लिखकर उक्त मामले में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। सुखदर्शन सिंह ने बताया कि सुपरिंटैंडैंट के मोटरसाइकिल की हुई तोडफ़ोड़ के मामले में नकल पकड़े जाने वाले दिन स्कूल के एक अध्यापक द्वारा नकलची के पक्ष में निभाई गई कथित भूमिका भी संदेह के दायरे में आती है। घटना की निंदा करते हुए शिक्षा मंत्री से मांग की है कि ड्यूटी पर तैनात सुपरिंटैंडैंट के व्हीकल की तोडफ़ोड़ करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी के साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों के बाहर लगाई गई धारा-144 की भी सख्ती से पालना करने की मांग उठाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News