प्रवासी मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में कत्ल

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 12:24 PM (IST)

बटाला (बेरी): गांव छोटा बहादुर हुसैन में स्थित एक सीमैंट की पाइप फैक्टरी में काम करते हुए व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में कत्ल कर दिया गया। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. श्री हरगोबिंदपुर वरिन्द्रप्रीत सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूर राजू निवासी रांची हाल निवासी छोटा बहादुर हुसैन थाना रंगड़ नंगल गांव में ही स्थित सीमैंट की पाइप बनाने वाली फैक्टरी में अपने परिवार सहित रहता था व फैक्टरी में मजदूरी करता था।

विगत मध्यरात्रि को किसी ने राजू के कमरे का दरवाजा खटखटाया और जब उसने दरवाजा खोला तो अज्ञात व्यक्ति ने उस पर तेजधार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया व फरार हो गया। इसके बाद राजू की पत्नी लीलवंती कमरे से बाहर आई। उसने व्यक्ति को भागते हुए देख तुरंत फैक्टरी मालिक दर्शन सिंह बाजवा को अपने पति के घायल होने बारे सूचना दी लेकिन जब तक उक्त फैक्टरी मालिक वहां पहुंचा तो राजू दम तोड़ चुका था। 

डी.एस.पी. वरिन्द्रप्रीत ने बताया कि देख दर्शन सिंह बाजवा ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एस.एच.ओ. टी.पी. सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए आला अधिकारियों को इस बारे सूचना दी जिसके बाद वह घटनास्थल पर एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन, एस.पी. इन्वैस्टीगेशन सूबा सिंह, सी.आई.ए. इंचार्ज लखविंद्र सिंह व पुलिस टीम सहित मौके पहुंचे तथा शव रंगड़ नंगल पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद राजू की पत्नी लीलावती के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News