कैनेडा गए ट्रक ड्राइवर ने ही उतारा था अपनी पत्नी को मौत के घाट, कबूला गुनाह

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 02:46 PM (IST)

 मोगाः पंजाब के शहर मोगा से कैनेडा जा बसे ट्रक ड्राइवर सुखचैन सिंह बराड़(52) ने सारनिया अदालत में अपनी पत्नी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है। 


जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2016 को सुखचैन ने अपनी पत्नी गुरप्रीत बराड़(37) के सिर पर हथौड़ा मार कर मौत के घाट उतार दिया था, तथा अपना गुनाह छुपाने के लिए ट्रक सहित अपनी पत्नी को भी जला दिया था। उसने पहले पुलिस को बताया था कि 31 जनवरी को हम अमरीका जा हे थे किंतु कैनेडा पंहुचने से पहले ही हमारे ट्रक को आग लग गई थी जिसमें मेरी पत्नी की भी मौत हो गई थी। सुखचैन सिंह के 2 बेटे और एक बेटी है।

 

पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतका गुरप्रीत बराड़ काफी परेशान रहती थी और वह अकेली ही भारत आने की तैयारी भी कर रही थी। किंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मृतका का पति पंजाब के मोगा जिले से संबंध रखता है तथा ट्रक चलाने का काम करता था। ट्रक चलाने के साथ-साथ वह कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। वकीलों का कहना है कि जल्द से जल्द पुख्ता सबूत पेश करके सुखचैन सिंह बराड़ को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News