फिलीपींस में पंजाबियों को उतारा जा रहा मौत के घाट: भट्टी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 09:49 AM (IST)

जालंधर (खुराना): श्री गुरु रामदास सिख मिशन, फिलीपींस के चेयरमैन स्वच्छपाल सिंह भट्टी ने एक विशेष भेंट में बताया कि फिलीपींस में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब चल रही है जिसके चलते पंजाबी युवाओं को विशेष निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलीपींस में बहुत से भारतीय विशेषकर पंजाबी परिवार बरसों से बसे हैं और ज्यादातर युवा फाइनांस का काम करते हैं जिन्हें ब्याज पर पैसे दिए जाते हैं वे फिलीपीनी कोई काम-धंधा नहीं करते बल्कि नशाखोरी और लूटपाट का धंधा करते हैं। ऐसे तत्व अक्सर पैसों की खातिर पंजाबियों को निशाना बनाते हैं। ऐसे मामलों की एफ.आई.आर. होने के बावजूद भी दोषियों का कभी पता नहीं चल पाता और न ही वहां की सरकार इस मामले में गम्भीर है। 

भट्टी ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की है कि वह डिप्लोमैटिक स्तर पर फिलीपींस की सरकार के समक्ष यह मामला उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अमरीका में 2-3 भारतीयों पर हमले हुए जिसका पूरा विश्व में शोर मचा परंतु फिलीपींस में हर माह करीब आधा दर्जन पंजाबी युवाओं पर कातिलाना हमले होते हैं। फिलीपींस छोटा देश होने के कारण इसके समाचार विश्व मीडिया या सोशल मीडिया में नहीं आ पाते। उन्होंने भारत सरकार से यह मामला गम्भीरता से लेने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News