अमृतसर में स्थापित होंगे संग्रहालय, आर्ट गैलरी व फूड स्ट्रीट: सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:36 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की लुप्त हो रही कलाओं संबंधी नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए अमृतसर में संग्रहालय बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंजाबी संस्कृति, पंजाबी पहनावे और पंजाबी जीवन से जुड़ी वस्तुओं संबंधी आर्ट गैलरी और रिवायती पंजाबी पकवानों वाली फूड स्ट्रीट भी बनाई जाएगी। यह बात पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब भवन में पंजाबी साहित्य, सभ्याचार, संगीत और फिल्मों से जुड़े साहित्यकारों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक दौरान कही।


सिद्धू ने कहा कि दरबार साहिब श्री अमृतसर में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। इस बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए लुप्त हो रही कलाओं, साज और वस्तुओं का संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी। इसी प्रकार रिवायती पंजाबी खाने की फूड स्ट्रीट स्थापित की जाएगी। 


साहित्य एवं संस्कृति को समॢपत संस्थाओं को दी जाएगी वित्तीय सहायता
उन्होंने कहा कि पंजाबी साहित्य, संस्कृति, संगीत को समॢपत पंजाब की प्रमुख संस्थाओं को पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी और इन संस्थाओं को पक्की ग्रांट देने की व्यवस्था की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News