नाभा जेल ब्रेक कांड का मुख्य अारोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 05:13 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन):नाभा जेल ब्रेक कांड में  अहम भूमिका निभाने वाले खतरनाक गैंगस्टर सुल्लखन सिंह उर्फ सुलतान उर्फ बब्बर निवासी गांव मत्तेवाल को नवांशहर पुलिस ने बाद दोपहर बस स्टैड से गिरफ्तार किया है। 

 आई.जी.अर्पित शुक्ला ने बताया कि 22 नवंबर को सुल्लखन सिंह ने   गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गोंडर, हरमिंदर मिंटू , कशमीर सिंह, अमनदीप सिंह, कुलप्रीत उर्फ नीटा दियोल तथा गुरप्रीत सिंह सेखों को नाभा जेल से भगाने में  अपने सार्थियो  साथ मिल अहम रोल अदा किया था। 

सुलखन सिंह ने ए.एस.आई. की वर्दी पहन रखी थी, जो हांडा कार में सबसे पहले अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी , सुपरीत सिंह उर्फ हैरी चड्ठा , जिन्होंने सिपाही की वर्दी पहन रखी थी के साथ प्रेमा उर्फ प्रेमा लहोरिया जिसने बारदात को अंजाम देने के लिए हवलदार की वर्दी पहनी हुई थी ने जेल के अंदर गुरप्रीत नाम के आरोपी के जाली वारंट बनाकर संतरी को दिखाते हुए जेल में प्रवेश किया था। 

शुक्ला ने बताया कि  प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सुल्लखन सिंह ने बताया कि जेल ब्रेक कांड को अंजाम देने के लिए एक कार फार्चूनर आईटवंटी , वरना, सिटी हांड़ा, सहित चार गाडिय़ो का प्रयोग किया गया था।  सुल्लखन ने बताया कि आई ट्वंटी  में बिकर सिंह ,जगतवीर सिंह, सुखचैन सिंह, सवार थे जबकि फार्चूनर में मनवीर सिंह, राजविंदर सिंह,वरना कार में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी , पलविंदर सिंह ,चरनजीत सिंह आदि सवार था। जेल से भागे अपराधियो में से हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू, अमनदीप सिंह ढोटिया,कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल  तथा गुरप्रीत सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अाई.जी.ने बताया कि सुल्लखन सिंह बहुत ही शातिर किसम का अपराधी है। इसके उपर पंजाब के अलग-अलग थानें में आठ संगीन अपराधो के सबंध में पर्चे दर्ज है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News