नामधारी संप्रदाय ने मनाया जन्माष्टमी पर्व

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 08:55 AM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): नामधारी सम्प्रदाय की तरफ से ठाकुर दिलीप सिंह की अध्यक्षता में श्री कृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से पंजाबी बाग क्लब नई दिल्ली में मनाई गई। इस अवसर पर हजारों की गिनती में शामिल संगत ने हिन्दू-सिख एकता होने का प्रतीक दिया। समागम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित किया। 


ठाकुर दिलीप सिंह ने कहा कि गुरबाणी और प्रमाण देकर सिद्ध किया है कि भगवान कृष्ण चंद्र गुरबाणी के मुताबिक सिखों के लिए पूजनीय योग्य है। गुरबाणी में उनको द्वापर युग के सत्गुरु और प्रभु अवतार बताया गया है। इस लड़ी में सत्गुरु नानक देव जी को कलियुग का अवतार माना गया है। 


ठाकुर दिलीप सिंह ने जन्माष्टमी के अवसर पर समूह भारत वासियों को अपील की कि अपने अंदर आत्म सम्मान लाओ। उन्होंने हिन्दू और सिखों को अपील की कि गरीब लोगों की भलाई के लिए अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा जरूर दान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News