अब अमृतसर में भी बनेगा नीट का परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:05 PM (IST)

अमृतसर(ममता): एम.बी.बी.एस. सहित विभिन्न मैडीकल कोर्सों के लिए लिया जाने वाला नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरैंस टैस्ट (नीट) जिसे सी.बी.एस.ई. द्वारा संचालित किया जा रहा है द्वारा पूरे देश में बनाए 80 शहरों के सैंटरों में अब 23 नए सैंटरों को जोड़ा है जिसमें अमृतसर भी शामिल है। इससे अमृतसर के मैडीकल दाखिला परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। 

सी.बी.एस.ई. द्वारा इस संबंध में जानकारी वैबसाइट पर डालकर विद्यार्थियों को 24 से 27 तक परीक्षा केंद्र ऑनलाइन बदलने की ऑप्शन दी गई है और स्कूलों को सर्कुलर द्वारा सूचित भी किया गया है। नीट की परीक्षा 7 मई को पूरे देश में सैंटरों में ली जाएगी।उल्लेखनीय है कि नीट की परीक्षा में गत वर्ष 8 लाख 25 हजार से अधिक परीक्षाॢथयों ने हिस्सा लिया था व इस बार यह संख्या बढ़कर 11,35,104 के करीब हो गई है। गत वर्ष पंजाब में इसके सैंटर भटिंडा, जालंधर, चंडीगढ़ में बने थे लेकिन इस बार शामिल नए सैंटरों में जिला अमृतसर को भी शामिल किया गया है।  जिला अमृतसर से दाखिला देने वाले परीक्षाथयों की संख्या लगभग अढ़ाई हजार के करीब व आसपास के क्षेत्रों से मिलाकर 5 हजार के करीब होने का अनुमान है। सी.बी.एस.ई. ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News