अभिभावकों की गुहार, ‘हमें निजी स्कूलों की लूट से बचाओ’

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 02:55 PM (IST)

भटिंडा (पायल): पेरैंटस एसोसिएशन भटिंडा के नेतृत्व में अभिभावकों ने डिप्टी कमिश्नर दीप्रवा लाकड़ा को मांग पत्र सौंपकर निजी स्कूलों द्वारा की जा रही आर्थिक लूट से बचाने की गुहार लगाई है। एसो. अध्यक्ष गुरविंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर के निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी री-एडमिशन अथवा वार्षिक फंड सहित कई प्रकार के फंडों के नाम पर अभिभावकों से रुपए वसूले जा रहे हैं, जोकि अवैध हैं। इसी प्रकार माहवार फीसों में भी मनमर्जी से बढ़ौतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी भी निजी स्कूलों को एन.सी.ई.आर.टी. की किताबें लगाने की हिदायत दे चुके हैं परन्तु निजी स्कूल आदेशों की पालना न करके महंगी किताबें लगवाकर अभिभावकों पर आर्थिक व मानसिक बोझ बढ़ा रहे हैं। उन्होंने डी.सी. लाकड़ा से समस्या के स्थायी हल की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि निजी स्कूलों की मनमानियों पर नकेल न कसी गई तो मजबूरन अभिभावकों व एसोसिएशन को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News