संगरूर से चुनाव लड़ रहे है वित्त मंत्री ढींडसा,जाने राजनीतिक सफार के बारे में

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 11:09 AM (IST)

अकाली दल नेता परमिंदर सिंह ढींडसा वर्तमान पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हैं। साथ ही उनके पास राज्य की योजनाओं का भी कार्यभार है। उनके पिता सुखदेव सिंह ढींडसा अकाली दल के महासचिव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य रहे हैं। अकाली दल की टिकट पर परमिंदर सिंह ढींडसा पहली बार 2002 में पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए और सियासी हलके सुनाम का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद 
सुनाम से ही वह 2007 और 2012 में दोबारा चुने गए। अपने राजनीतिक करियर में उनके पास पी.डब्ल्यू.डी. और वित्त मंत्रालय का प्रोर्टफोलियो रहा। खास बात यह है कि 2017 में अकाली दल ने उन्हें सुनाम विधानसभा हलके से टिकट नहीं दिया। अकाली दल इस बार उन्हें संगरूर जिले के लहरा विधानसभा हलके से चुनाव लड़वा रहा है। 

विधानसभा हलकाः सुनाम
विधायकः परमिंद्र सिंह ढींडसा
विधानसभा रिकार्डः वित्त मंत्री
संपत्ति घोषणा: पिछले चुनाव में संपत्ति घोषणा : 5 करोड़
निर्वाचन रिकॉर्डः 4656 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अमन अरोड़ा को किया पराजित

 
वायदे जो किए
वाटर ट्रीटमैंट प्लांट लगवाना
फायर ब्रिगेड की स्थापना करना
शहीद ऊधम सिंह म्यूजियम का निर्माण
स्टॉर्म वाटर प्रोजैक्ट लगवाना
 सुनाम में 100 प्रतिशत सीवरेज, वाटर सप्लाई
स्टेडियम को आधुनिक बनाना
सुनाम कालेज में आधुनिक आडिटोरियम बनाना

वायदे जो निभाए
वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का काम  जल्दी मुकम्मल होगा
फायर ब्रिगेड के लिए अनुदान जारी 
स्टॉर्म वाटर प्रोजैक्ट कार्य काउद्घाटन हुआ
आडिटोरियम के लिए जरूरी फंड का प्रबंध हो चुका है
अंदरूनी सड़कों का 90 फीसदी कार्य मुकम्मल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News