330 करोड़ रुपए की 66 किलो हैरोइन जब्त

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 11:15 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): कस्टम कमिश्नर अमृतसर की तरफ से टी.एफ.सी. इस्लामाबाद (जम्मू-कश्मीर) बार्डर ट्रेड में तैनात की गई टीम ने से 66 किलोग्राम हैरोइन जब्त की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 330 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
 

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान आक्युपाइड कश्मीर से भारतीय आक्युपाइड कश्मीर में एक कपड़े का ट्रक आया था जिसकी कस्टम विभाग की टीम ने चैकिंग की तो उसमें कपड़े के स्थान पर हैरोइन की भारी खेप बरामद हुई, फिलहाल विभाग की तरफ से जांच जारी है और यह हैरोइन की खेप और ज्यादा हो सकती है। ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि विभाग ने सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की है। यह खेप किस व्यापारी ने मंगवाई थी और पाकिस्तान के किस व्यापारी ने भेजी, इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News