बडूंगर को एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तार किया जाए : पवन गुप्ता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (पराशर): शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने मांग की है कि पंजाब के आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान 30 मई, 2006 को मंजूर किए गए 781 करोड़ का पैकेज केंद्र सरकार से तुरंत रिलीज करवाया जाए। आज यहां पत्रकार वार्ता में गुप्ता ने कहा कि उनके संगठन के लंबे संघर्ष के कारण यह आर्थिक पैकेज पंजाब मंत्रिमंडल ने पास कर केंद्र सरकार को भेजा था लेकिन वर्ष 2007 में अकाली-भाजपा सरकार बनने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब समय आ गया है कि इस पैकेज की राशि को आतंकवाद के दौरान मारे गए लगभग 35 हजार लोगों के परिवारों में बांट दिया जाए।

गुप्ता ने शिवसेना हिंदुस्तान के कृष्ण शर्मा, संजीव देम, अमित घई समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ सोमवार को राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मुलाकात कर उन्हें 2 मांग पत्र दिए। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष किरपाल सिंह बडूंगर के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि खालिस्तान की मांग में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के देश-विरोधी बयान देने के लिए बडूंगर के खिलाफ नैशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News