स्वच्छ पेयजल को तरसे लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 05:22 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): पिछले कई दिनों से लसाड़ा, महदूद, गज्जर व भातपुर गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसके चलते लोगों ने  जिला प्रशासन के विरुद्ध खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन किया।लेबर पार्टी भारत के नेताओं जयगोपाल धीमान, मनजिन्द्र कुमार व कमलजीत कौर ने बताया कि पिछले 6-7 दिन से वाटर सप्लाई स्कीम बीमार होने के चलते लोग भारी गर्मी में पानी के लिए तड़प रहे हैं। लोगों को पानी भरने के लिए गांव से बाहर लगभग डेढ़ किलोमीटर खड्ड में बने कुएं से पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। खड्ड से पानी लाने में 2 घंटे का समय लग जाता है। 

उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध न होने के कारण उनको पेट की बीमारियों का भी शिकार होना पड़ रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति के 70 वर्ष बाद भी समय-समय की सरकारें लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने में असफल रही हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का समाधान 7 दिन के अंदर-अंदर न किया गया तो गांव के लोग जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स के समक्ष भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News