सिखों को इटली में कृपाण पहनने की मिली अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 08:44 AM (IST)

अमृतसर (छीना): इटली सरकार ने सिख पंथ की भावनाओं का आदर करते हुए सिखों के ककार कृपाण से पाबंदी हटा कर कृपाण पहनने की अनुमति दे दी है।

इंडियन सिख कम्युनिटी इटली के प्रधान सुखदेव सिंह कंग के सहयोग से इटली से अमृतसर पहुंचे एक शिष्टमंडल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह के साथ मुलाकात कर उनको इटली सरकार द्वारा नई जारी की गई कृपाणों के मॉडल भेंट किए। जत्थेदार गुरबचन सिंह ने कहा कि इटली में कुछ वर्षों से सिखों को कृपाण पहनने और घरों में रखने पर पाबंदी लगा दी गई थी, परन्तु बहुत ही खुशी की बात है कि  इटली सरकार ने यह पाबंदी खत्म कर दी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News