दिन में रेकी कर रात को ताले तोडने वाले गिरोह के 9 मैम्बर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:58 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): दिन के समय रेकी करके रात को दुकानों के ताले तोडऩे में माहिर गिरोह का सी.आई.ए. पुलिस की तरफ से पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरीशुदा 5 लैपटॉप, 2 स्क्रीनें, 20 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल व 1 आटो के अलावा मोबाइल एक्सैसरीज व अन्य सामान बरामद कर थाना सलेम टाबरी में केस दर्ज किया है। डी.सी.पी. निबले ने बताया कि गिरोह की तरफ से अब तक 25 से अधिक वारदातें कबूली गई हैं। गिरोह के सदस्य दिन के समय शहरों में रेकी करके उन दुकानों की जानकारी हासिल करते थे, जो काफी समय से बंद पड़ी होती थीं। रात के समय सभी आटो में सवार होकर वहां  पहुंच जाते और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते। 

 
डी.सी.पी. के अनुसार पुलिस ने उक्त गिरोह के सभी सदस्यों को काकोवाल रोड से गिरफ्तार किया। जांच दौरान सामने आया कि आरोपी चोरी का सामान आटो में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बहादुरके रोड, काकोवाल रोड, शिवपुरी रोड, पुरानी सब्जी मंडी के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों की पहचान विपन सिंह, सतिंद्र सिंह, संजय कुमार, मनोज सिंह, कुणाल वर्मा, हैप्पी सिंह, शिवम, आशीष, वरुण बहल के तौर पर हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News