16 हजार रिश्वत लेता पुलिस इंस्पैक्टर काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 03:38 AM (IST)

बठिंडा(बलविंद्र): विजीलैंस विभाग ब्यूरो बठिंडा ने 16 हजार रिश्वत लेने के आरोपों तहत ई.ओ. विंग श्री मुक्तसर साहिब ब्रांच के इंचार्ज को गिरफ्तार किया है।

एस.एस.पी. विजीलैंस जगजीत सिंह भुगताना ने बताया कि सरकारी आयुर्वैदिक अस्पताल में तैनात परमिंद्र सिंह के खिलाफ मलोट निवासी तिलक राज ने ई.ओ. विंग मुक्तसर को शिकायत दी थी कि उसने उसकी लड़की को बी.एड. में दाखिला दिलाने के लिए 2 हजार रुपए लिए थे परन्तु दाखिला नहीं दिलाया। इसके बाद ई.ओ. विंग के इंचार्ज इंस्पैक्टर जगदीप सिंह ने परमिंद्र सिंह से उक्त शिकायत दर्ज न करने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। 

परमिंद्र सिंह ने मामला विजीलैंस विभाग बठिंडा के ध्यान में लाया। योजना मुतााबक विजीलैंस अधिकारी एस.पी. विजीलैंस भूपिंद्र सिंह ने सरकारी गवाहों की हाजिरी में इंस्पैक्टर को 16 हजार रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News