जम्मू-कश्मीर के गवर्नर को मांग पत्र देने निकले शिवसैनिकों  को पुलिस ने रोका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 10:16 AM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट (ज्योति, आदित्य, शारदा, बख्शी): पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में शरारती तत्वों की ओर से सेना, बी.एस.एफ. व सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर पत्थरबाजी और मारपीट के विरोध में आज शिवसेना पंजाब के कार्यकत्र्ताओं का एक 51 मैंबरी जत्था जम्मू-कश्मीर में शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली के नेतृत्व में वहां के गवर्नर को मांग-पत्र देने हेतु जा रहा था जिसे जे.एंड के पुलिस ने लखनपुर में रोक लिया। उन्हें वापस जाने को कहा गया लेकिन जब शिव सैनिक न माने तथा पड़ोसी राज्य में प्रवेश पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में शिवसैनिकों ने रावी दरिया के पुल पर खड़े होकर जम्मू-कश्मीर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली।

इस दौरान संजीव घनौली ने कहा कि सेना की ओर से जब कभी भी किसी पत्थरबाज का विरोध किया जाता है तो जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सेना के जवानों पर मामले दर्ज कर लिए जाते हैं जिससे देश के सेना के जवानों का मनोबल गिर रहा है। लगभग 2 घंटे रोष-प्रदर्शन करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मात्र 11 सदस्यीय के एक जत्थे को जम्मू-कश्मीर के गवर्नर को मिलने हेतु जाने दिया। वहीं संजीव घनौली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लखनपुर के समीप जो लगभग 2 घंटे तक रोक कर रखा गया, इसके लिए वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी भेंटवार्ता कर इस संबंधी उन्हें अवगत करवाएंगे। इस मौके पर पंजाब चेयरमैन नरोत्तम मिन्हास, योगेश बातिश, बलदेव भारद्वाज, दीपक दानिया, संजीव शर्मा, मनजीत, सचिन घनौली आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News