कैप्टन के राज में भी बादलों की सुरक्षा में खड़ी रहेगी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 11:43 AM (IST)

भटिंडा: पंजाब में अकाली -भाजपा की सत्ता पलटने के बाद भी बादल परिवार की सेवा में सड़कों पर पुलिस मुलाजिमों को खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को केंद्र सरकार की तरफ से जैड प्लस सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा नियमों मुताबिक जैड प्लस सुरक्षा वाली शख़्सियतों के लिए दौरे समय पुलिस रूट लगेगा। 

बता दें कि पंजाब में 14 शख़्सियतों को जैड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। हाल ही में पूर्व मंत्री हरमिन्दर सिंह जस्सी को भी जैड पल्स सुरक्षा दी गई है। यही कारण था कि बुद्धवार को सुखबीर सिंह बादल के भटिंडा दौरे समय पुलिस ने सुबह से ही गांव बादल में एक एस्कॉर्ट और पायलट गाड़ी भेज दी थी, जो 11 बजे गांव बादल से रवाना होकर पूरा दिन सुखबीर बादल के आगे-पीछे घूमती  रही। इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि कैप्टन सरकार द्वारा बादल परिवार पर अभी भी पूरी कृप्या बनी हुई है। भटिंडा पुलिस की गाड़ियां सुखबीर बादल को लेने के लिए अपनी हद पार कर जिला मुक्तसर में चलीं गई परन्तु पुलिस सूत्रों मुताबिक दौरा खत्म होने बाद में पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी खत्म हो गई । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News