तेज रफ्तार कार ने महिला पुलिस कर्मी को मारी टक्कर,मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 01:37 PM (IST)

जालंधर(राजेश): थाने में ड्यूटी के लिए अपने सरकारी क्वार्टर से निकली सब-इंस्पैक्टर रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक्टिवा पर जा रही सब-इंस्पैक्टर को महिन्द्रा गाड़ी ने टक्कर मार दी।इस कारण उसके सिर पर गंभीर चोटे लग गई, उसे तुरन्त सिविल-अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल को रैफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतका को 2 साल पहले ही सब-इंस्पैक्टर की नौकरी मिली थी। 

घटना की सूचना पाते ही पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला, ए.डी.सी.पी. सिटी-2 रविन्द्र पाल सिंह संधू खुद मौके पर पहुंचे। मृतक महिला की पहचान जगदीप कौर (24) पुत्री सुखचैन सिंह निवासी फाजलपुर तरनतारन के रूप में हुई है। ए.डी.सी.पी. रविन्द्र पाल सिंह संधू ने बताया कि जगदीप कौर थाना-6 में बतौर सब-इंस्पैक्टर तैनात थी जो कि पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में रहती थी। आज सुबह घर से थाने में ड्यूटी पर जाने के लिए निकली तो रास्ते में मॉडल टाऊन चुनमुन माल के पास पीछे से आ रही गाड़ी   ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घायल सब-इंस्पैक्टर जगदीप कौर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जगदीप कौर के सिर पर गंभीर चोट लगी तथा उनका एक्टिवा स्कूटर बुरी तरह टूट गया था। घायल जगदीप कौर के सिर में गहरी चोट लगने के कारण कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News