अकालियों के धरने पर राजनीति,वेरका बोले हरसिमरत से नाराज सुखबीर सड़क पर आए

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:33 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब में आकली दल द्वारा लगाए गए धरने पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में कांग्रेस ने जहां अकाली दल पर निशाना साधा वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल को घेरा है। 


इसी बीच कांग्रेसी नेता राज कुमार वेरका का कहना है कि दस साल जिन लोगों ने पंजाब में जुल्म किए आज वह धरने पर आए हैं । उन्होंने कहा एक कहावत है कि  सड़क पर आए जीजा और साला। उन्होंने कहा अकाली दल जो सड़क पर होना चाहिए था और वह हो गया है। वेरका ने कहा ही सुखबीर मखमल के गद्दे पर बैठा हुआ था और अकाली दल के नेता उसके पैर दबा रहे थे। उन्होंने कहा अकाली दल चुनाव लड़ने की बजाए धरने दे रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि वह मुकाबले से भाग रही है। वेरका ने कहा सुखबीर बदल आपनी पत्नी हरसिमरत बदल से नाराज हैं जिस कारण सुखबीर सड़क पर आ गया। कांग्रेस नेता ने कहा सुखबीर ने अगर पुलिस को धमकी दी तो उसे  जेल में डाल दिया जाएगा।

 

उधर,इस मामले  में आम आदमी पार्टी का कहना है की सीएम अमरेंद्र सिंह ने लोकतंत्र का कत्ल किया है लेकिन फिरोजपुर में आतंक फैलाने का काम किया है। कई जगह नाजायज  पर्चे इस चुनाव को लेकर हुए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News