प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी ही सरकार खिलाफ उठाया मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 12:14 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): जिला गुरदासपुर से संबंधित राज्यसभा मैंबर और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी की सरकार द्वारा गन्ना काश्तकारों के साथ बेइंसाफी करने का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से इस मामले में जवाब मांगा है। 

‘पंजाब केसरी’ के साथ बातचीत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पिछले कई सालों से पंजाब में गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गया जिस कारण गन्ना काश्तकार पहले ही काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि अब जब चीनी के रेट पिछले सालों के मुकाबले बढ़ कर 4,100 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं तब भी पंजाब सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया जबकि हरियाणा सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाकर 330 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के किसानों के साथ सीधे-सीधे बेइंसाफी है क्योंकि यहां अब भी गन्ने का रेट 285 से 300 रुपए ही दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News