श्री हरिमंदिर साहिब में राष्ट्रपति कल टेकेंगे माथा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 09:42 AM (IST)

अमृतसर(पुरी): भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 16 नवम्बर को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आ रहे हैं। वह जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट करेंगे। 

इसके बाद दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेकेंगे। उनकी आगमन के दृष्टिगत सिविल और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंध करने के लिए अहम बैठक अधिकारियों के साथ की। इस संबंधी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उच्चाधिकारियों को सूचना मिलते ही प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर के साथ संपर्क कर प्रबंधों और सुरक्षा संबंधी विचार किया। राष्ट्रपति के अचानक गुरु नगरी में आगमन से प्रशासन को हाथ-पैरों की पड़ गई है, उसने तुरंत सुरक्षा प्रबंध करने के लिए उच्च पुलिस अफसरों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News