GST का विरोध,तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकाने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:25 PM (IST)

जलालाबाद  (सेतिया): केंद्र और राज्य स्तरीय कपड़ा विक्रेता यूनियन के अह्वान पर 1 जुलाई से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे जी.एस.टी.  के खिलाफ होलसेल और रिटेल कपड़ा विक्रेताओं द्वारा तीन दिनों के लिए दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है।  120 कपड़ा विक्रेताओं ने अपनी, दुकानें बंद रख  रोष मार्च निकाला जिसका नेतृत्व  यूनियन के प्रधान दर्शन लाल अनेजा, उप प्रधान रवि मिड्ढा और सैक्ट्री सुरिन्दर बजाज ने किया। 

PunjabKesari

इस मौके संबोधित करते अनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया जा रहा जी.एस.टी. ज़्यादातर दुकानदारों की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हजार रुपए की कपड़े की खरीद पर टैकस नहीं लगाया गया है जबकि इससे ऊपर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। जिस को कपड़ा विक्रेता बिल्कुल मंज़ूर नहीं करेंगे। 

 

इस मौके उपप्रधान रवि मिड्ढा और सैक्रेटरी सुरिन्दर बजाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर लागू किया गया जी.एस.टी. कानून उन्हें मंज़ूर नहीं है और इसके रोष के तौर पर उन्होंने तीन दिनों के लिए दुकानें बंद रखने का फैसला  किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News