कांग्रेस का अंतर्कलह जगजाहिर,जाखड़ की बैठक में मोहम्मद सदीक के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रधान सुनील जाखड़ इन दिनों सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने को लेकर प्रयासत  नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सैक्टर 15 स्थित पंजाब प्रदेश कमेटी के मुख्यालय में सभी जिला अध्यक्षों की  बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक से पहले ही जैतो हलके के पदाधिकारी अपने हलके के इंचार्ज मोहम्मद सदीक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनसे उलझ पड़े। इस दौरान इन पदाधिकारियों और हलका इंचार्ज मोहम्मद सदीक के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई जिसके बाद पदाधिकारियो ने  मोहम्मद सदीक के खिलाफ नारेबाजी भी की । इन पदाधिकारियों का आरोप था कि मोहम्मद सदीक पूरी तरह से अपने हल्के से कन्नी काट चुके हैं। वह पिछले काफी समय से हलका इंचार्ज होने के बावजूद हल्के का दौरा करने नहीं पहुंचे और ना ही उनके द्वारा हल्के से संबंधित किसी कार्यकर्ता की समस्या को संजीदगी से सुना जा रहा है। इतना ही नहीं इन पदाधिकारियों को यह भी आरोप था कि मोहम्मद सदीक के दामाद कार्यकर्ता से उनके काम करवाने को लेकर मोटी रकम भी वसूल रहे है।

 

 

वहीं  सदीक का कहना था कि पिछले काफी दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिसके चलते वह हलके का दौरा नहीं कर पाए। दामाद पर लग रहे आरोपों पर उनका कहना था कि उन्होंने अपने दामाद को इसलिए हल्के का कार्यभार सौंपा था क्योंकि उनका स्वास्थ्य सही नहीं था और उनकी अनुपस्थिति में उनके दामाद कार्यकर्ताओं की समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करें लेकिन अगर वह कार्यकर्ताओं से किसी तरह की रकम ऐठ रहे हैं तो उन्हें भी बक्शा नहीं जाएगा। वहीं इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना था कि उन्हें अभी पदाधिकारियों और हलका इंचार्ज के बीच हुई नोक-झोंक की जानकारी नहीं मिली है लेकिन कांग्रेस सरकार केवल जैतो हलके के लिए नहीं बलिक समूचे पंजाब के लिए विकासात्मक कार्य करवाने का उद्देश्य लेकर काम कर रही है। बहरहाल जिस तरह का यह वाक्य सामने आया है उसने एक बार फिर कांग्रेस की आपसी कलह को जगजाहिर करने का काम किया है। देखना यही होगा की सुनील जाखड़ इस कलह को किस हद तक दूर करने में कामयाब साबित होते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News