पंजाब में रिलीज होने से पहले ही पद्मावती का कड़ा विरोध

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 04:34 PM (IST)

लुधियाना(महेश): विवादों में घिरी बॉलीवुड फिल्म पद्माावती के पंजाब में रिलीज होने से पहले ही शिव सैनिकों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि किसी भी कीमत में इस फिल्म को सिनेमा घरों में चलने नहीं दिया जाएगा जिसमें इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हो। 

शिवसेना हिंदुस्तान ने रेखी चौक में इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, अदाकार रणबीर सिंह व दीपिका पादुकोण के पोस्टर जलाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, लीगल सैल प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अमित घई व व्यापार सेना के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकांत चड्ढा ने कहा कि अपनी कौम व इज्जत की खातिर बलिदान देने वाली रानी पद्मनी पर आधारित फिल्म पद्मावती में जानबूझ कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए स्टंट रचा गया है। चड्ढा ने कहा कि यदि फिल्म पर बैन न लगा तो प्रदेश भर में शिव सैनिक इसका कड़ा विरोध करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News