गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 03:48 PM (IST)

लौंगोवाल (विशिष्ट): पीपल वाले चौक से राम बाग को जाने वाली सड़क पर शिव मंदिर नजदीक सीवरेज के नाकाम प्रबंधों के कारण फैले गंदे पानी को लेकर आज लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने रोष प्रकट करते कहा कि गाहु और दुल्लट पत्ती के छप्पड़ों का पानी निकालने से कई वर्ष पहले डाला सीवरेज सिर्फ सफेद हाथी बन कर रह गया है।

यह गंदा पानी अब सड़क पर आ पहुंचा है। एक तो कूड़े के ढेर और दूसरा यह गंदा पानी नजदीकी लोगों व राहगीरों के लिए मुसीबत बन जाते हैं परंतु नगर कौंसिल व सीवरेज बोर्ड इसके हल के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। विजय कुमार गोयल, कर्म सिंह बराड़, बुद्ध राम गर्ग, गांधी राम जैन, संजय कुमार जैन, प्रेम गोयल, राज सिंह, मुरली मनोहर लंबू, राजू ने डी.सी. संगरूर से मांग की कि सीवरेज बोर्ड और नगर कौंसिल को इस संबंधी सख्त आदेश दिए जाएं। 

क्या कहते हैं अधिकारी 
इस संबंध में जब सीवरेज बोर्ड के जे.ई. सेखों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इस सिस्टम को ठीक करने पर लगे हुए हैं जो जल्दी ही ठीक हो जाएगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News