कनैक्शन काटने आई टीम का किया विरोध, लोगों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 12:50 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा/जगसीर): पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशन ने डिफाल्टर वाटर वक्र्सों, गुरु घरों तथा अन्य घरेलू उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए आज गांव लौहारा तथा कुस्सा के वाटर वक्र्स का कनैक्शन काटते हुए दोनों वाटर वक्र्स के मीटर कब्जे में ले लिए। इसके अलावा गांव लौहारा तथा बोडे के कई दर्जन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के मीटर भी उतार दिए गए। सरपंच बलदेव सिंह कुस्सा, अध्यक्ष हरपाल सिंह कुस्सा के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों-मजदूरों व पुरुषों-महिलाओं ने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों का विरोध करते हुए सरकार तथा पावर कार्पोरेशन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता त्रिलोक सिंह हिम्मतपुरा तथा जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह सैदोके ने कहा कि एक तरफ तो सरकार द्वारा करोड़ों रुपए माफ किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीब किसान-मजदूरों से पीने वाले पानी की सहूलियत भी धक्के से छीनी जा रही है। उक्त नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर गांव कुस्सा व लौहारा के वाटर वक्र्स का काटा कनैक्शन न जोड़ा गया तथा अन्य वाटर वक्र्सों के बिजली कनैक्शन काटने का प्रयास किया गया तो पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों का विरोध किया जाएगा तथा उनका घेराव भी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News