5 माह से भटक रहे ये अध्यापक, जाने वजह

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 08:02 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत सेवारत स्पैशल अध्यापकों को पिछले 5 माह से वेतन न मिलने के कारण वे फाके काट रहे हैं। यूनियन की जिला प्रधान रेणु कंवर के नेतृत्व में स्पैशल अध्यापकों ने जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में रोष स्वरूप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। श्रीमती कंवर ने कहा कि वेतन की अदायगी न होने के कारण वे आर्थिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे की तंगी के चलते घरेलू खर्चे व बच्चों की फीसें भी अदा करना मुश्किल पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2015 से लागू हुए पे-स्केल के मुताबिक पिछले 9 माह के एरियर का भी अभी भुगतान नहीं हुआ।

रेणु कंवर ने कहा कि इस वर्ग के अध्यापकों को फील्ड में काम करना पड़ता है लेकिन सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस मौके यूनियन के उपप्रधान जसवंत सिंह, सचिव समीक्षा सैणी, ऊषा रानी, अंजू शर्मा, अनीता देवी, संजय कुमार, मनोज कुमार, अमरजीत कौर, सीमा कुमारी, परमिन्द्र सिंह व संदीप कुमार ने भी सरकार के इस रवैये का कड़ा विरोध किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News