पंजाबी यूनिवर्सिटी घमासानः आज भी दिया गया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 02:32 PM (IST)

पटियाला(जोसन): सेवामुक्त अध्यापकों की छुट्टी करवाने के लिए आज भी एडहाक समिति द्वारा किए जा रहे संघर्ष की लड़ी में वाइस चांसलर दफ्तर के आगे धरना दिया गया। धरने दौरान एडहाक समिति के नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी इन दिनों में कुछ फैसले रिव्यू करवा रहे हैं और कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। समिति ने पूर्व वाइस चांसलर डा. जसपाल सिंह से विनती की कि वह पिछली तारीखों में फैसले न करें नहीं तो इस समय किए गलत फैसले उनको कोर्ट में भुगतने पड़ेंगे। 

इम्प्लाइज वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा भी धरना जारी: इम्प्लाइज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान रजिन्द्र सिंह (राजू) द्वारा दिया जा रहा धरना आज 13वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्होंने मांग की कि यूनिवर्सिटी में से रिटायर्ड अध्यापकों को सिंडीकेट की मीटिंग करवा कर तुरंत निकाला जाए। उधर पंजाबी यूनिवर्सिटी में दोपहर बाद पूर्व वी.सी. डा. जसपाल सिंह ने डीन अकादमिक मामले डा. गुरनाम सिंह के दफ्तर में मीटिंग की। मीटिंग में कुलबीर सिंह ढिल्लों, कै. गुरतेज सिंह, रजिस्ट्रार के अलावा अलग-अलग अधिकारी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने बताया कि डा. जसपाल सिंह का कहना था कि उन्होंने मीटिंग दौरान कोई फैसला नहीं लिया और न ही किसी फाइल पर हस्ताक्षर किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News