नगर कौंसिल के विरुद्ध नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 12:10 PM (IST)

कोटकपूरा(भावित/नरिंद्र): भले ही सरकार विकास के लाख दावे करे परन्तु अगर कोई भी व्यक्ति यदि नगर का दौरा करे तो वह देख सकता है कि नगर का विकास हुआ है या संबंधित व्यक्तियों की जेबों का। नगर की एक गली जिसका नाम ही ‘गंदे नाले वाली गली’ है के नजदीक माहणा एम.सी. के घर के नजदीक सफाई का बहुत ही बुरा हाल है। इस मोहल्ले के निवासियों द्वारा यहां सफाई की दुर्व्यवस्था होने के कारण नगर कौंसिल के प्रति भारी रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने नगर कौंसिल के विरुद्ध नारेबाजी भी की। निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में सफाई व्यवस्था न के बराबर है। इस मोहल्ले में कई-कई दिनों तक कोई भी सफाई सेवक सफाई करने के लिए नहीं आता, नालियों का गंदा पानी दूर तक बाहर निकल रहा है। इस कारण मच्छर व भयानक जीव-जन्तु पैदा हो गए हैं। जिससे कई भयानक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है।

उन्होंने कोटकपूरा में सफाई प्रबंधों की पोल खोलते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं, इसलिए जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस बारे में उन्होंने कई बार मोहल्ले के एम.सी. को भी समस्या का हल करने के लिए कहा है परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। मोहल्ला निवासियों ने दुखी मन से कहा कि नेता वोट बटोरने के समय पर तो मोहल्ले का विकास करने का लारा लगाकर वोटें मांगते हैं परन्तु चुनाव के बाद कोई भी नेता जनता की सुध नहीं लेता। इस मौके पर शैली कुमार, राजू, आशा रानी, हरबंस लाल, कमल सिंह, करन, रमन सिंह आदि के अतिरिक्त अनेक मोहल्ला निवासी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News