पंजाब बोर्ड परीक्षा,135 केंद्र संवेदनशील" घोषित

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 11:17 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए बनाए गए 2,742  परीक्षा केन्द्रों में 135  केन्द्रों को "संवेदनशील" घोषित किया गया है। इस साल 3.76 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा  जबकि 4.12 लाख छात्र कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे।

135 संवेदनशील केंद्रों में  32  फिरोजपुर, 18 रूपनगर और 15 मानसा के शामिल हैं जबकि  लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, मोहाली, मोगा, संगरूर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और फरीदकोट जिलों में कोई केंद्र संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है। पी.एस.ई.बी. के चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल ने बताया कि संवेदनशील केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं  28 फरवरी और 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News