एक परिवार को एक टिकट देने की बात कहने वाली AAP के प्रधान खुद 2 वार्डों से लडऩे जा रहे हैं चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:30 PM (IST)

गोराया(मुनीश): नगर कौंसिल गोराया के चुनाव में गठजोड़ कर आम आदमी पार्टी(आप), बहुजन समाज पार्टी व लोक इंसाफ पार्टी की ओर से गत दिवस 13 उम्मीदवार खड़े करने की बात कही गई थी पर इनको शहर में पूरे उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए। एक परिवार को एक ही टिकट देने की बात कहने वाली आम आदमी पार्टी के चुनाव कमेटी के प्रधान खुद ही 2 टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके नामांकन पत्र उन्होंने बुधवार को एस.डी.एम. फिल्लौर के  पास दाखिल करवाए । 


गठजोड़ कुल 13 में से 10 वार्डों में से चुनाव लड़ रही है। इनमें 6 वार्डों में आम आदमी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार खड़े किए गए हैं। पार्टी के हलका फिल्लौर से इंचार्ज सरूप सिंह कडिय़ाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बाकी 4 में से तीन सीटों पर बहुजन समाज पार्टी व एक सीट पर लोक इंसाफ पार्टी का उम्मीदवार आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहा है। बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए। आम आदमी पार्टी हलका फिल्लौर के इंचार्ज सरूप सिंह कडिय़ाना से पंजाब केसरी ने जब शहर के 13 वार्डों में पूरे उम्मीदवार न मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है। वहीं चुनाव कमेटी के प्रधान रोशन लाल रोशी की ओर से पत्रकार वार्ता दौरान पूछा कि एक परिवार को पार्टी के अनुसार एक ही टिकट दिए जाने की बात कही थी लेकिन प्रधान की पत्नी वार्ड नंबर एक से जबकि वह खुद वार्ड नंबर दो से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर आए हैं? इस पर कडिय़ाना ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनावों के लिए नियम बने थे, जिससे साफ है कि पार्टी के नियम उनके अपने वर्क र ही टिच मानते हैं।


इन वार्डों से यह हैं उम्मीदवार 
वार्ड नंबर एक से प्रवीन आम आदमी पार्टी
वार्ड नंबर 2 से रोशन लाल रोशी (आप)
वार्ड नंबर 4 से परमजीत पम्मी (आप)
वार्ड नंबर आठ से रोबिन समरा (आप)
वार्ड नंबर दस से प्रदीप दुग्गल (आप)
वार्ड नंबर 11 से अवतार सिंह ढिल्लों (आप)
वार्ड नंबर 7 से पूनम (लोक इंसाफ पार्टी)
वार्ड नंबर 90 से मीना रत्तू (बसपा)
वार्ड नंबर 12 से अनीता रानी (बसपा)
वार्ड नंबर 1& से दीप लाल (बसपा)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News