बरनाला: मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल और एजुकेशन हब बनाना प्राथमिकता

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 11:59 AM (IST)

बरनाला : विधानसभा क्षेत्र बरनाला के लोगों की आने वाले विधायक से उम्मीद है कि शहर में ट्रैफिक की बिगड़ चुकी हालत को सही करने के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए व शहर में मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल बनाया जाए। साथ ही शहर में कूड़ा-कर्कट फैंकने के लिए कोई जगह न होना बड़ी मुसीबत बना हुआ है।     
 

वोट फीसदी : 76
केवल सिंह ढिल्लों, सियासी सफर
2 बार विधायक रहें।

 प्राथमिकताएं

इलाके में एक बड़ा मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल खोला जाएगा।
इलाके में तकनीकी कालेज खोला जाएगा। 
 बरनाला को पंजाब में से नमूने का जिला बनाया जाएगा।
 बेसहारा पशुओं का प्रबंध किया जाएगा। 

सिुरेन्द्रपाल सिंह सीबिया सयासी सफर,

1 बार विधायक बने। 

प्राथमिकताएं

शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। 
हंडिआया में सरकारी कालेज खोला जाएगा। 
रोजगार के मौके प्रदान करने के लिए इंडस्ट्री को प्रफुल्लित किया जाएगा। 


गुरमीत सिंह, सियासी सफर

पहली बार विधानसभा चुनावों में उतरे।मेरी प्राथमिकताएं

बरनाला में मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल व मैडीकल कालेज बनाया जाएगा। 
बरनाला, हंडिआया व धनौला में आधुनिक सुविधाओं वाला खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।  
बरनाला को एजुकेशन हब बनाया जाएगा ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत न पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News