नशामुक्त पंजाब मुहिम के तहत हुई छापामारी का विरोध

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:09 PM (IST)

भटिंडा: जिला प्रशासन द्वारा दवाइयों की दुकानों पर की गई छापामारी का विरोध करते हुए आज दवाई विक्रेताओं ने हड़ताल की और नशा बिक्री की आड़ में आम दुकानदारों को भी परेशान करने के आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार कैप्टन सरकार की नशामुक्त पंजाब मुहिम के तहत गत सायं तहसीलदार और ड्रग इंस्पैक्टर के नेतृत्व में 2 दर्जन दुकानों पर छापामारी की गई, जिसका उद्देश्य नशीली दवाइयां पकडऩा था। आज होलसेल व रिटेल कैमिस्ट एसो. भटिंडा ने उक्त छापामारी को गंभीरता से लेते हुए हड़ताल कर दवाइयों की दुकानें बंद रखी जिस कारण बड़ी गिनती में लोग दवाइयां लेने के लिए भटकते रहे। इस दौरान दवाई विक्रेताओं का एक वफद डी.सी. और एस.एस.पी. भटिंडा को मिला। 

प्रधान जसवीर सिंह का आरोप था कि सभी दुकानों पर नशे नहीं बिकते, जहां बिकते हैं, उस बारे ड्रग इंस्पैक्टर और पुलिस को भी पता है। इसलिए सिर्फ उन्हीं दुकानों पर ही छापामारी की जाए, जहां नशों का कारोबार होता है। जिस दुकान से नशा पकड़ा गया है, उसकी मदद एसो. द्वारा बिल्कुल नहीं की जाती है परन्तु अगर नशे की आड़ में हर दुकानदार को परेशान किया गया तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमों के तहत छापामारी की जाए, वह बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई पर ध्यान रखने का भरोसा दिलाने के बाद दवाई विक्रेताओं ने बाद दोपहर हड़ताल खत्म कर दुकानें खोल लीं जिसके बाद आम लोगों को राहत मिल सकी और वे दवाइयां आदि खरीद सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News