पावरकाम में फिर जागा पंजाबी भाषा प्रति ‘मोह’

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 03:32 PM (IST)

पटियाला: पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) में पंजाबी भाषा प्रति मोह फिर से जाग पड़ा है और इसके भाषा अफसर की तरफ से कंपनी में जहां ‘पंजाबी बोलो, पंजाबी पढ़ो और पंजाबी लिखो’ के पोस्टर दफ्तर में और नोटिस बोर्डों पर लगाने यकीनी बनाने के लिए कहा गया है, वहीं अधिकारियों की तरफ से पंजाबी भाषा में कामकाज करने का सर्टीफिकेट 15 दिनों के अंदर-अंदर भाषा अफसर के दफ्तर में जमा कराने के लिए कहा गया है। पंजाब सरकार के इस एक्ट की पालना करने हेतु पावरकाम के भाषा विभाग की तरफ से समय-समय पर हिदायतें भी जारी की जाती हैं। यहीं बस नहीं बल्कि पत्र में दफ्तरों को बताया गया है कि इस बाबत जल्द ही भाषा दफ्तर की तरफ से दफ्तरों की चैकिंगभी की जाएगी। 

ज्यादातर कामकाज होता है अंग्रेजी में 
दिलचस्प बात यह है कि पत्र जारी करने से पहले का आलम यह है कि पावरकाम समेत पंजाब सरकार के अधिकतर संस्थानों में कामकाज अंग्रेजी भाषा में हो रहा है। ऐसे में अब सरकारी दफ्तर में पंजाबी कितनी लागू होती है, यह आने वाला समय ही बताएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News