PU में हुई अनियमितताओं की विजीलैंस जांच की मांग

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 05:21 PM (IST)

पटियाला (जोसन, लखविन्द्र) : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन (ललकार) के नेताओं ने यूनिवर्सिटी के वित्तीय, प्रशासनिक और राजनीतिक संकट को लेकर बैठक करके मांग की है कि पिछले सालों में यूनिवर्सिटी में हुई अनियमितताओं की विजीलैंस जांच हो। इस मौके पर विद्यार्थी नेताओं ने कहा कि पूरे देश में सरकार लोगों को शिक्षा सुविधाएं देने की जिम्मेदारी से हाथ पीछे खींच रही है। 

पंजाब में भी यूनिवर्सिटियों की बुरी हालत है। न पहले बादल सरकार ने सुध ली और न ही अब बनी कांग्रेस सरकार ने इस प्रति कोई दिलचस्पी दिखाई है। यूनिवर्सिटी को दिया जाता सरकारी अनुदान कम करके 13 प्रतिशत के करीब रह गया है जो किसी समय पर 90 प्रतिशत के करीब होता था। जत्थेबंदी ने केंद्र सरकार से मांग की कि यूनिवर्सिटी के वित्तीय संकट के हल के लिए सरकार तुरंत अपेक्षित अनुदान जारी करे। नेताओं ने कहा कि शिकायतों के आधार पर वी.सी. अनुराग वर्मा द्वारा जो 16 जांच समितियां बिठाई गईं उनमें एक तो बहुत से मसले छोड़ दिए गए और दूसरा जांच समितियों में कई अधिकारी वे हैं जो खुद प्रशासनिक अधिकारी हैं और खुद ही किसी न किसी जांच के घेरे में आते हैं, इस करके इन जांच समितियों की पूरी कार्रवाई संदिग्ध है। इसलिए पूरे मसले की पारदर्शी ढंग से विजीलैंस जांच होनी चाहिए। जत्थेबंदी ने यह भी ऐलान किया कि अगर इस मसले पर सही ढंग के साथ विचार नहीं किया तो वह अगले सैशन में इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News