भारत में पूर्णिमा की रात लगेगा खंडग्रास चंद्र ग्रहण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:20 AM (IST)

जैतो(पराशर): भारत में आगामी 7-8 अगस्त को पूर्णिमा की रात खंडग्रास चंद्र ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 52 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। प्रख्यात दिवंगत ज्योतिषाचार्य प. कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पं. शिव कुमार शर्मा ने आज जैतो में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि शास्त्रों में इस खंडग्रास चंद्र ग्रहण का बड़ा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि यह ग्रहण सोमवार को लग रहा है इसलिए इसको चूड़ामणि चंद्र ग्रहण कहा जाता है। ग्रहण का सूतक 7 अगस्त को दोपहर 1.52 बजे शुरू होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत के अतिरिक्त पाकिस्तान, यूरोप, आस्टे्रलिया, अफ्रीका, तंजानिया, रूस, चीन, मंगोलिया, मलेशिया, जापान, सिंगापुर व थाईलैंड आदि देशों में दिखाई देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News