6 कैमिस्ट शॉप्स में बड़े स्तर पर छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:45 PM (IST)

भटिंडा (विजय): कांग्रेस सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने वायदे मुताबिक पंजाब को नशामुक्त करने की मुहिम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत आज भटिंडा में बड़े स्तर पर छापामारी की गई। इसके चलते शहर में लाखों रुपए की नशीली दवाइयां बरामद किए जाने की खबर है। जानकारी अनुसार डी.सी. दीप्रवा लाकड़ा ने निर्देशों के तहत तहसीलदार लखविंद्र सिंह के नेतृत्व में 3 टीमें बनाई हैं, जिनमें ए.एस.आई. राजवीर सिंह और ड्रग इंस्पैक्टर अमनदीप वर्मा भी शामिल थे। आज उक्त टीमों ने शहर के धोबी बाजार, अस्पताल बाजार, गांधी मार्कीट, भट्टी रोड, जी.टी. रोड और लाइनपार क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई जगह पर कागजी कार्रवाई भी की गई, जबकि दुकानों से नशीली दवाइयां भी बरामद हुईं। बरामद हुईं दवाइयों की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे पूरा खुलासा कागजी कार्रवाई के बाद ही कर सकेंगे। तहसीलदार की टीम ने अस्पताल बाजार में बॉबी मैडीकल स्टोर पर छापेमारी की परन्तु उन्हें वहां से कुछ नहीं मिला।  

टीम शहर के ज्वाहर मैडीकल स्टोर पर पहुंची जहां दवा लेने वाले ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई थी। ड्रग इंस्पैक्टर व तहसीलदार ने पुलिस की सहायता से दुकान के एक कर्मचारी की तलाशी ली तो उसकी जेब से सैंकड़ों नशीली गोलियां बरामद हुईं। ड्रग इंस्पैक्टर अमनदीप वर्मा ने बताया कि इन दवाओं के बिल चैक किए जाएंगे। अगर उनके पास बिल न मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। टीम द्वारा बारीकी से दुकान की छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक टीम जांच कर रही थी। दूसरी ओर छापामारी को देखते हुए कई कैमिस्ट दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। तहसीलदार लखविंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार शुरू की गई यह नशामुक्त मुहिम इसी तरह जारी रहेगी। कानून की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को न छोडऩे के आदेश हुए हैं, जिनकी पालना की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News