मैडीकल सुपरिंटैंडैंट ने मारा जच्चा-बच्चा अस्पताल में छापा

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:24 AM (IST)

जालंधर(शौरी): सिविल अस्पताल परिसर में स्थापित जच्चा-बच्चा अस्पताल में मरीजों को पेश आने वाली परेशानियों को जैसे ही ‘पंजाब केसरी’ ने गंभीरता से लेते हुए खबर प्रकाशित की तो मामला अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. के.एस. बावा के नोटिस में पहुंचा। एम.एस. डा. बावा ने आज बिना किसी को सूचित किए जच्चा-बच्चा अस्पताल में छापा मारा और वहां मरीजों को आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर तुरंत आदेश देकर समस्याएं दूर करवाईं।  

इसके साथ ही डा. बावा ने बीमार नवजात बच्चों को उपचार के लिए जिस वार्ड में रखा जाता है, उस वार्ड का दौरा भी किया। ध्यान रहे कि इस वार्ड में जूते पहन कर भीतर जाना मना है, लेकिन नर्सिंग स्टूडैंट्स जूते पहन कर भीतर जाती थीं। इस बाबत ‘पंजाब केसरी’ ने फोटो भी प्रकाशित की थी। डा. बावा ने खुद वार्ड में जाकर नॄसग स्टूडैंट्स को जूते पहन कर वार्ड के भीतर आने से रोका। उन्होंने बच्चों को लगने वाले टीके व दवाइयों की एक्सपायरी तारीख भी चैक की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News