कैप्टन को क्लीन चिट,राजनीति में बवाल-राणा गुरजीत ने खैहरा को बताया सियासी  अवसरवादी नेता

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 09:06 AM (IST)

जालंधर  (धवन): पंजाब के सिंचाई व ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने  पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा है कि वह विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह को दी गई क्लीन चिट के मामले में व्यर्थ में विवाद खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि 2007 से 2015 तक खैहरा ने सिटी सैंटर मामले को लेकर दर्जनों बयान कै. अमरेंद्र सिंह के हक में दिए थे। खैहरा ही कहते थे कि बादलों ने कै. अमरेंद्र सिंह के खिलाफ सियासी बदलाखोरी की भावना से सिटी सैंटर मामले को लेकर केस दर्ज किया है। उस समय खैहरा कांग्रेस में थे परंतु अब आम आदमी पार्टी में होने के कारण खैहरा दोहरे चरित्र व स्टैंड का परिचय दे रहे हैं जबकि पूर्व में खैहरा द्वारा दिए गए बयानों के तथ्य बदल नहीं सकते हैं। 

 


राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि कै. अमरेंद्र सिंह के खिलाफ वास्तव में अकालियों ने राजनीतिक द्वेष की भावना से सिटी सैंटर मामले में केस दर्ज किया था जोकि स्वाभाविक तौर पर डिसमिस हो जाना था। खैहरा तथा आम आदमी पार्टी के पास कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खिलाफ कोई भी मामला नहीं है इसलिए वह सिटी सैंटर मामले में कैप्टन को मिली क्लीन चिट को लेकर विवाद पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने खैहरा से कहा कि वह अपनी आत्मा को मरने न दें तथा सियासी अवसरवादिता से ऊपर उठकर काम करें। खैहरा तो दिन-रात कै. अमरेंद्र सिंह का बचाव करते रहे हैं। हर रोज वह सिटी सैंटर मामले को लेकर बादलों के खिलाफ बयान देते थे। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि  कैप्टन का दामन हमेशा साफ रहा है तथा खैहरा के बयानों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पंजाब के लोग जानते हैं कि खैहरा राजनीति से प्रेरित होकर बयान दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News