जमीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले 4 हजार रुपए रिश्वत मांगता पटवारी काबू

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:30 PM (IST)

पठानकोट(शारदा, आदित्य): विजीलैंस ब्यूरो ने सबतहसील दीनानगर में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इंस्पैक्टर विक्रांत सलारिया ने बताया कि नरेन्द्र प्रकाश निवासी गांव दुबर्जी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी जमीन का विरासती इंतकाल दस्तावेजों में दर्ज करना था। इसके लिए पटवारी जगदीश राज पुत्र संत राम निवासी रतनगढ़ ने 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता का एक इंतकाल बाकी था उसके लिए भी आरोपी पटवारी उससे 4 हजार रुपए और मांग रहा था। 

शिकायतकर्ता ने इस संबंधी सूचना विजीलैंस विभाग को दी। विजीलैंस ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकत्र्ता की उक्त पटवारी के साथ डील फिक्स करवाई व रंग लगे नोट पटवारी को देने हेतु थमा दिए। शिकायतकत्र्ता ने जब 4 हजार रुपए उक्त पटवारी को दिए तो विजीलैंस विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों काबू कर लिया। इंस्पैक्टर सलारिया ने बताया कि विजीलैंस विभाग ने पटवारी जगदीश राज के विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News