पूरे पंजाब में हड़ताल रही पर पटियाला में हुई रजिस्ट्रियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 01:23 PM (IST)

पटियाला (राजेश): सरकार की विजीलैंस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब के समूचे माल अधिकारियों ने शुक्रवार को मुकम्मल हड़तालें कीं और समूचे विभाग में रजिस्ट्रियां समेत माल विभाग का और कामकाज ठप्प रहा। 

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन के शहर पटियाला की तहसील में हड़ताल का कोई असर नहीं हुआ। तहसीलदार सुभाष भारद्वाज ने खुद मोर्चा संभालते हुए और अपनी एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ जाकर दिन भर रजिस्ट्रियां कीं। इस संबंधी जब पत्रकारों की टीम तहसील आफिस में पहुंची तो बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आत्मा की आवाज पर यह फैसला लिया है। 

उन्होंने कहा कि जो लोग कई-कई किलोमीटर से रजिस्ट्रियां करवाने के लिए पहुंचे हैं, उन्हें परेशान करने का कोई मतलब नहीं बनता। लोकहित में उन्होंने काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह एसोसिएशन का सम्मान करते हैं पर बतौर सरकारी अधिकारी लोगों को परेशान करना उनकी आत्मा को मंजूर नहीं हुआ। इसी कारण उन्होंने यह फैसला लिया ताकि पटियाला के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News