मानसा विधायक प्रेम मित्तल का रिपोर्ट कार्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 01:58 PM (IST)

प्रेम मित्तल(67) शिरोमणी अकाली दल 
निर्वाचन क्षेत्रःमानसा
शिक्षाःआठवीं
पिछले चुनाव में संपति घोषणाः2 करोड़

निर्वाचन रिकॉर्ड
2012 के चुनाव में गुरप्रीत कौर गगोवाल को 1305 वोटों  से हराया।

कैसा रहा प्रभाव
विधान सभा हलका मानसा में राजनीतिक पाखंडियों का ज्यादा बोलबाला होने के कारण यह हलका विकास पक्ष से पिछड़ कर रह गया है। इस हलके में विकास से ज्यादा नेताओं का सर्वपक्षीय विकास हुआ है।  बेशक मौजूदा सरकार के कार्यकाल में मानसा का काफी विकास हुआ है परन्तु यह विकास  बिना किसी योजना के हुआ है। इस कारण शहर की हालत बदतर है। इस शहर में शौचालयों की काफी कमी है। इस कारण महिलाओं को काफी तंगी महसूस होती है। इस शहर अंदर पानी के निकास के लिए सीवरेज प्रणाली बुरी तरफ से ठप्प है। इस कारण सड़कों पर आए दिन सीवरेज का  पानी  कई -कई दिन खड़ा रहता है। 

विधायक का दावा
अकाली विधायक प्रेम मित्तल ने बताया कि विधान सभा हलका मानसा में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रेलवे अंडर और ओवर ब्रिज, नई कोर्ट रोड मानसा पर माता सुन्दरी गर्लज कालेज, गांव ख्याला में आटोमैटिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक, ठूठ्यांवाली रोड मानसा में नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र, अनाज मंडी के पास 66 के.वी ग्रिड, खोखर -रमदित्तेवाला सड़क पर ऊर्जा पलांट, भारी सैंटर, मानसा शहर अंदर जँचा -बच्चा हस्पताल आदि नए प्रोजैक्ट सफलता पर्वक चल रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News