विधानसभा हलका संगरूर-विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग का रिपोर्ट कार्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 10:51 AM (IST)

संगरूरःशिरोमणि अकाली दल के मौजूदा विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल दौरान संगरूर हलके के गांवों व शहरों के लिए करोड़ो रूपए के विकास कार्य करवाए है। संगरूर शहर में आधुनिक तकनीक से 7 करोड़ की लागत से नए बस अड्डे का निर्माण, घाबदां में मैरीटोरियस का 27.50 करोड़ से निर्माण, भवानीगढ़ में 2 करोड़ रूपए से स्टेडियम, हलके में तीन नए ग्रिडों का निर्माण, घाबदा में 4 करोड़ की लागत से नशा छुड़ाओं मुड़ वसेबा सैंटर, संगरूर में डेयरी ट्रेनिंग के लिए 3.50 करोड़ की लागत से डेयरी ट्रेनिंग व एक्सटेंशन सैंटर का निर्माण, करीब एक करोड़ 70 लाख से लड़कियों की ट्रेनिंग के लिए आईटीआई की बिल्डिंग का निर्माण के अलावा संगरूर शहर में सौ फीसदी सीवरेज, पीने वाला पानी, तीन नए ट्यूबवैल के अलावा हलके के कस्बा भवानीगढ़ को सब डिवीजन बनाने का विशेष कार्य किया।

वायदे
*नए बस स्टैंड का निर्माण
*गंदे नाले की समस्या का स्थाई हल
*सीवरेज सिस्टम में सुधार व नवीनीकरण
*शहर को कैलेफोर्निया बनाना

कितने वफा
*नए बस स्टैंड का नवीनीकरण
*गंदे नाले की समस्या का पक्का हल

दावों की वास्तविकता
रियासती शहर में लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं। लोगों को 10 वर्ष के बादल सरकार के कार्यकाल दौरान बहुत उम्मीदें थीं परंतु उसके अनुसार शहर व इलाका सुविधाओं से वंचित रहा। सीवरेज की समस्या संगरूर शहर में आज तक नही सुलझी। चाहे 100 फीसदी सीवरेज की पाइप लाइने डालने का कार्य शुरू हो चुका है परंतु शहर की सीवरेज व नालियों का गंदे पानी का छप्पड़ पूरा शहर मक्खियों, मच्छरों की लपेट में है। शहर में आवारा पशुओं की समस्या ज्यों की त्यो बनी हुई है, लोग अपनी जाने गवां रहे हैं परंतु पक्का हल नहीं हो रहा। चाहे पंजाब के उप-मुख्यमंत्री द्वारा हलके में एक 25 एकड़ में कउ सैलटर का उद्घाटन किया जा चुका है परंतु समस्या ज्यों की त्यों है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News