सवारियां उठाने को लेकर रोडवेज व निजी बस संचालक आमने-सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 01:40 PM (IST)

भटिंडा(परमिंद्र): बस स्टैंड में सवारियां उठाने को लेकर रोडवेज व निजी बस संचालक आमने-सामने हो गए। भड़के निजी बस चालकों ने अपनी बसों को बस स्टैंड चौक में लगाकर चक्का जाम कर दिया, जो लगभग आधा घंटा जारी रहा। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला सुलझाया और जाम खुलवाया। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बस स्टैंड में सवारियां उठाने व बसों के टाइम को लेकर पी.आर.टी.सी. के एक बस चालक व एक निजी बस चालक के बीच तनातनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। हंगामा होने की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ बातचीत की। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर अड़ गए। इसी भड़के निजी बस संचालकों ने बस स्टैंड के गेट व सड़क पर बसें लगाकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर मामला सुलझाया। जाम के दौरान आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News