प्रवासी मजदूरों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:36 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): रात के अंधेरे में प्रवासी मजदूरों को लूट का शिकार बनाने वाले गिरोह का सी.आई.ए.-1 की तरफ से पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में प्रयोग किए जाने वाला देसी कट्टा, दातर और लूटे हुए 34 मोबाइल फोन बरामद कर थाना हैबोवाल में केस दर्ज किया है। ए.सी.पी. क्राइम गुरविंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह सरगना हर्षदीप, जगमीत सिंह, जगजीत सिंह, सन्नी कुमार, मुनाजीर और काली शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस को वीरवार को सूचना मिली कि उक्त आरोपी किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक है। 

इस पर सब-इंस्पैक्टर नवदीप सिंह की पुलिस पार्टी ने रैड कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नवदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी हैबोवाल के आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं। सभी की आयु 22 से 25 वर्ष के मध्य है। सभी नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए 3 महीने से बड़ी हैबोवाल व आस-पास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर गहनता से पूछताछ कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News